अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण ने पुलिस लाइन बांदा का किया निरीक्षण
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण ने पुलिस लाइन बांदा का किया निरीक्षण

संवाददाता बांदा । अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण ज्योति नारायण द्वारा पुलिस लाइन बांदा का निरीक्षण किया । जेटीसी/आरटीसी-2025 हेतु रिक्रूट आरक्षी/महिला आरक्षी के प्रशिक्षण हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री ज्योति नारायण द्वारा पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के साथ पुलिस लाइन बांदा का निरीक्षण कर आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित आरक्षी/महिला आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु जेटीसी/आरटीसी की व्यवस्थाओं/सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया । इस दौरान पुलिस लाइन बांदा का निरीक्षण कर प्रशिक्षण हेतु आ रहे आरक्षियों के लिए आरटीसी बैरक, शयन कक्ष, भवन, क्लास रुम, शौचालय, ग्राउण्ड, मेस, मनोरंजन हॉल, स्नानागार, पेयजल व्यवस्था, जिम्नेजियम, सब्सिडियरी कैन्टी, राशन शॉप आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई व उनके प्रशिक्षण हेतु सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा कार्यों को ससमय पूरा करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । बता दें कि जेटीसी हेतु कुल 392 आरक्षी/महिला आरक्षी तथा आरटीसी हेतु कुल 450 आरक्षी प्रशिक्षण हेतु जनपद में आ रहे है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी पीयूष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक  वेदमणि मिश्र आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ