धड़ल्ले से चल रहे हरे पेड़ों में इलेक्ट्रोनिक आरे, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी*
*धड़ल्ले से चल रहे हरे पेड़ों में इलेक्ट्रोनिक आरे, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी*
(न्यूज ऑफ फतेहपुर )
*हुसैनगंज*। भिटौरा  पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों पर्यावरण के दुश्मन सक्रिय हैं  धरती के श्रृंगार हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से इलेक्ट्रोनिक आरे से कुदरत की खुब  सूरती को नष्ट करने में जुटे हैं। भिटौरा, बीसा पुर,साहिमा पुर,हाजी पुर, सलेमां बाद में यह काम निर्बाध गति से चल रहा है। जिम्मेदार जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे हैं लेकिन जांच होते,होते लकड़ी देर रात्रि  10 बजे से 4 बजे के बीच उठ कर चली जाती है।खाकी और खादी तथा वन विभाग के रैकेट के इस खेल  से धरती की कोख   उजड़ रही  है। भाजपा भिटौरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष गिरजा दत्त बाजपेई ने आरोप लगाया कि इस बारे में जिला अधिकारी से शिकायत करके अवगत करा चुका हूं। अब मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करूंगा।
टिप्पणियाँ