मिस्बाह-उल-हक को डोमा परिसंघ का जिला अध्यक्ष व संदीप साहू एडवोकेट को प्रदेश सचिव नियुक्त
मिस्बाह-उल-हक को डोमा परिसंघ का जिला अध्यक्ष व संदीप साहू एडवोकेट को प्रदेश सचिव नियुक्त

फतेहपुर। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिस्बाह- उल- हक को डॉ उदित राज पूर्व सांसद व डोमा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद फतेहपुर से डोमा परिसंघ के जिला अध्यक्ष रूप में मिस्बाह- उल-हक को और प्रदेश सचिव एडवोकेट संदीप साहू को जिम्मेदारी सौंपते हुए नियुक्त किया है। यह सुनते ही अल्पसंख्यक समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई । 
वही अध्यक्ष मिस्बाह-उल हक ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि डोमा परिसंघ राष्ट्रीय स्तर पर संविधान बचाने आरक्षण की सीमा 50%बढाने,जाति जनगणना, वक्फ बोर्ड में हस्तक्षेप पर अंकुश, निजीकरण पर रोक, भूमि आबंटन,समान शिक्षा, ठेकेदारी प्रथा पर रोक, धार्मिक आजादी, सरकारी धन से चल रही योजनाओं में आरक्षण, किसानों को न्यूनतम मूल्य की गारंटी,जल जंगल जमीन से वंचित किए जाने के विरूद्ध कार्यवाही,पुरानी पेंशन की बहाली और बैलेट  पेपर से चुनाव आदि मुद्दों पर संघर्ष कर र ही है।
जनपद में दलित ओबीसी, माइनारिटी एवं आदिवासी समुदाय को उनके अधिकारों को साकार करने और जागरूक करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और संविधान बचाने के आन्दोलन में भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज और प्रदेश अध्यक्ष विजय बहादुर का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने एक साधारण परिवार के व्यक्ति पर विश्वास कर संगठन की जिम्मेदारी दी।
जनपद में शान्ति सचान, बलवंत सिंह लोधी, शक्ति यादव, आलोक कुमार, महेंद्र कुमार वर्मा, डॉ मेवा लाल गौतम, अब्दुल हफीज, अज़ीज़ , आफताब कुरैशी ने प्रसन्नता के साथ डोमा परिसंघ का आभार जताया कि जनपद को एक शानदार व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी गई है आने वाले दिनों में संगठन कामयाब होगा।
टिप्पणियाँ