मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग वा आपसी भाईचारे के साथ मनाएं
खागा कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों में अराजकता फैलाने वा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार मुहर्रम के जुलूस में वा मुहर्रम वाले दिन किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र छुरी बल्लम तलवार आदि प्रतिबंधित रहेगा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जुलूस में डी. जे.की आवाज का मानक रहेगा,उस मानक से अगर कोई भी डी. जे. बजता मिला तो जुलूस के अगुवा वा डी. जे. संचालक दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी
बैठक में विद्युत विभाग के अवर अभियंता डी डी सोलंकी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान नगर की नहीं क्षेत्र भर में बढ़िया विद्युत आपूर्ति मिलेगी,जो भी समस्या है उसको ठीक करवाया जाएगा
खागा फतेहपुर।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने तहसील प्रशासन को आश्वास करते हुए कहा कि हमारे नगर में हम सभी हिन्दू मुस्लिम भाई आपस में मिलकर भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में सभी त्योहारों को संपन्न करवाते हैं,और आगामी मुहर्रम के पर्व को भी हम सभी हिन्दू मुस्लिम भाई तहसील प्रशासन द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में तहसील प्रशासन का सहयोग करेंगे ।
इस दौरान प्रमुख रूप से अपराध निरीक्षक दिनेश शुक्ल,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम,उपनिरीक्षक अनीश सिंह,सौरभ सरोज,महिचा मंदिर चौकी प्रभारी राहुल पाण्डेय,मझिलगांव चौकी प्रभारी संजय सिंह परिहार, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी,गगन अग्रवाल,अनिल साहू,खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, उपाध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद, डा आर सी राय, धीरज मोदनवाल,महामंत्री दिनेश सिंह राजपूत,मंत्री शब्बीर भाई,इशरत भाई, कादिर भाई,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,कमलेश बाजपेई,जावेद हाफिज जी मौजूद रहे।