डीएम जे.रीभा ने संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों का किया स्थलीय निरीक्षण
डीएम जे.रीभा ने संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों का किया स्थलीय निरीक्षण

संवाददाता बांदा । जिलाधिकारी बाँदा द्वारा तहसील पैलानी के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों, सिन्धनकला, नरी, महबरा, गलौली आदि का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि पशुओं के लिए भूसा एवं गौशालाओं में दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सिंचाई विभाग को आदेशित किया गया कि वह नदी के तटबंधों का निरीक्षण कर लें तथा जहाँ भी तटबंध कमजोर हों, वहाँ तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारी फैलने से रोका जा सके। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी पैलानी, तहसीलदार पैलानी एवं संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ