आयुष्मान कार्ड कैम्प में बुजुर्गों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
आयुष्मान कार्ड कैम्प में बुजुर्गों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा 


बर्रा वार्ड 77 पार्षद अखिलेश बाजपेई के कार्यालय पर आयुष्मान कार्ड कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पार्षद अखिलेश बाजपेई ने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं ये कार्ड न सिर्फ उनकी सेहत की रक्षा करेगा, बल्कि हर परिवार को सम्मान और आत्मविश्वास भी देगा मंडल अध्यक्ष बिट्टू परिहार ने कहा कि बुजुर्गों का इलाज का खर्च परिवारों की एक बड़ी जिम्मेदारी है। काफी कमाई इलाज पर खर्च हो जाती है। जिसे केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा बुजुर्गों को राहत दी जा रही हैं। जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कैंप का शुभारंभ फीता काटकर किया। कैंप में आए बुजुर्गों को शरबत एवं ठंडा जल पार्षद ने बांटते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ