सपाइयों ने धूमधाम से मनाया रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस
सपाइयों ने धूमधाम से मनाया रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

बांदा संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय बिजली खेड़ा बांदा में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस बड़े धूम धाम से समाजवादी नेता कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने मनाया,और उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनके अदम्य साहस के बारे में सभी लोगों को बताया,इसी क्रम में जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा ने उनकी वीरता और कुशल शासन के बारे में बताया,और समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी की जिला अध्यक्ष सुमन दिवाकर ने समाज ओर महिला उत्थान के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला इस अवसर पर PDA प्रभारी उमेश यादव,बांदा विधानसभा अध्यक्ष लालमन यादव,प्रमोद गुप्ता "राजा", पुरुषोत्तम गुप्ता,सुनील कुशवाहा,नेतराम वर्मा,संजय यादव,पंकज यादव,अरूण यादव,शैलेंद्र कुमार राव, मोरध्वज खुराना,नंदू यादव,दिवाकर खंगार सभा का संचालन जिला महासचिव एजाज खान ने किया,जानकारी जिला मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता प्रमोद गुप्ता "राजा" ने दिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र