प्रेमी युगल ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में भर्ती
प्रेमी युगल ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में भर्ती

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के समीप प्रेमी युगल ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तभी किसी परचित ने देखा तो फोन कर उनके परिजनों को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही पहुंचे परिजनों ने दोनो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। 
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लालीपुर गाँव निवासी राकेश बाबू के 22 वर्षीय पुत्र रजनीश गुप्ता का गाँव निवासी नरेश शाहु की 20 वर्षीय पुत्री मोनिका शाहु से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है की रजनीश के परिजन उनकी शादी के पक्ष में नही थे। प्रेमी युगल को जब लगा कि इस जीवन मे मिलन होना संभव नही है तो दोनो बीती शाम घर से बिना बताए फरार हो गए और आज दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के समीप दोनो ने अगले जन्म में मिलने का वादा करते हुए ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तभी किसी परचित ने देख लिया और फोन कर रजनीश के परिजनों को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ दोनो के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
टिप्पणियाँ