स्वच्छ भारत स्वच्छ फतेहपुर का नारा, काम है बेकारा,
फतेहपुर। शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र चौक के निकट पीलू तले जहां सैकड़ों की संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठान आवंटित है हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं स्कूल जाते हैं बहुताय आबादी खरीदारी करने हेतु आवागमन करती हैं वहां आवंटित है फतेहपुर नगर पालिका परिषद का यह कूड़ा घर जिसको हटाने की मांग पिछले अनेक वर्षों से अनेक जनप्रतिनिधियों जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी से मांगपत्र देकर किया जा चुका है परन्तु समस्या ज्यों की त्यों बनी है मौजूदा जनप्रतिनिधि जनसेवक सबको उपरोक्त समस्या का ज्ञान अवश्य होगा परन्तु विकराल जटिल समस्या कब समाप्त होगी शायद इसका भविष्य कोई नहीं जान सकता उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश द्वारा पिछले अनेक वर्षों में अनेक बार मांगपत्र देकर समस्या के समाधान की मांग निवेदित की जो औपचारिक बनी रही हम अपना शहर गंदा नहीं देख सकते न ही आस पास जनमानस व्यापारी छात्र छात्राओं को बीमार मेरा निवेदन समस्त सम्मानित संगठन समस्या के निदान हेतु कदम उठाएं।