राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ कार्यशाला का आयोजन
बांदा संवाददाता।मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में रात्री कालीन रक्त परीक्षण (एन0बी0एस0) सर्वे हेतु जनपद के समस्त ब्लाकों आये एल0टी0, एल0ए0, एच0एस0, बी0एच0डब्ल्यू0 के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को रात्री कालीन रक्त परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया एवं बताया गया कि सर्वे पूर्व चिन्हित ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाये, आशा एवं आंगनवाडी व ग्राम प्रधान का सहयोग लेना सुनिश्चित करें।
जिला मलेरिया अधिकारी बांदा, द्वारा बताया गया कि उक्त सर्वे कार्यक्रम में 20 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की ही फाइलेरिया जॉच की जानी है। रात्री कालीन सर्वे के अनतर्गत प्रत्येक ब्लाक में 02 सेन्टीनल एवं 01 रेण्डम साइट पर ही सर्वे किया जायेगा। प्रत्येक साइट पर 300 रक्त परीक्षण किये जायेगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को स्लाड बनाने के तरीके एवं उनका परीक्षण का तकनीकी ज्ञान वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रविद्यिज्ञ श्री बृज बिहारी द्वारा बिस्तार से दिया गया। अतुल कुमार बायोलॉजिस्ट द्वारा कार्यक्रम की माइक्रोप्लानिग, टाइम लाइन के बिषय में विस्तार सें बताया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डा0 आर0एन0प्रसाद एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 पाण्डेय, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश पहाडी, जिला मलेरिया अधिकारी, श्रीमती पूजा अहेरवार, सहायक मलेरिया अधिकारी विजय बहादुर, बायोलॅाजिस्ट,अतुल कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार प्रदीप कुमार, सीनियर लैब टैक्नीशियन बृज विहारी एवं मलेरिया निरीक्षक आनन्द मिश्रा, परीक्षित द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह एवं फाइलेरिया, निरीक्षक दिलीप कुमार एवं सूरज खिरिया तथा एच0एस0 राकेश खरे उपस्थित रहे।
‘‘ फाइलेरिया की जॉच प्रत्येक मंगलवार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा परिसर में सायं 7ः30 बजे निशुल्क की जाती है।