अलग-अलग जगहों पर दो व्यक्तियों के मिले शव
संवाददाता बांदा । दिनांक 12. जून .2025 को शाम करीब 06.00 बजे थाना कोतवाली नगर पर पीली कोठी स्टेशन रोड पर अलग-अलग स्थानों पर 02 व्यक्तियों के शव पड़े हुए मिले। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया । मृतकों में एक व्यक्ति का नाम इजहारुल रहमान पुत्र अतिकुर रहमान उम्र करीब 50 वर्ष जो फतेहपुर का रहने वाला था तथा मोहल्ला छावनी नगर कोतवाली नगर बांदा अपने ननिहाल में रहता था। जो अत्यधिक शराब पीने का आदि था जिसके परिजन मौके पर मौजूद है । तथा दूसरा व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष है, पहचान नहीं हो पाई है जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है । जांच में पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति इसी क्षेत्र में रहकर भीख मांगता था । पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।