भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
संवाददाता बांदा । बुंदेलखंड क्षेत्र में हमेशा से पानी की समस्या रही है। गर्मी के दिनों में तो लोगों को और भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पीने के पानी के लिए कई कई किलोमीटर तक जाना पड़ता है। इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर नल योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में पीने योग्य पानी की सप्लाई की जा रही है। लेकिन आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां पर पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। लोग बूंद बूंद के पानी के लिए तरस रहे हैं। आपको बता दे पूरा मामला बड़ोखर ब्लॉक के अंतर्गत मोहन पुरवा का है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को पलीता लगा रहे अधिकारी ग्रामीणों को कहना है आज तक मोहनपुरवा गांव में पानी की सप्लाई नहीं की गई सिर्फ कागजों में सप्लाई कि गई जमीनी हकीकत में ग्रामीण 3 किलोमीटर दूर से एक कुआं वहां से पानी लाना पड़ता है तब जाकर प्यास बुझती है जब हमने एडीएम नमामि गंगे से पूछा तो उन्होने कहा मैं अभी जांच टीम भेजता हूं देखना अब है कि जिला प्रशासन ध्यान देगा या इसी तरह ग्रामीण पानी पीने को तरसते रहेंगे