सवर्ण आर्मी के मण्डल अध्यक्ष उमेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
संवाददाता बांदा । सवर्ण आर्मी चित्रकूट धाम के मण्डल अध्यक्ष उमेश तिवारी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक बाँदा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उन्होंने कहा कि समाजसेविका एवं जेडीयू उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल के विरुद्ध चल रहे चरित्र हनन, मानसिक उत्पीड़न और साइबर अपराध के मामले में कार्रवाई की मांग की है। उक्त ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि एक महिला निवासी मोहल्ला गंगानगर, थाना कोतवाली नगर, बाँदा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगातार झूठे, भ्रामक और अशोभनीय आरोप लगाकर शालिनी सिंह पटेल की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। यह कृत्य न केवल चरित्र हनन की श्रेणी में आता है, बल्कि यह एक संगठित आपराधिक षड्यंत्र प्रतीत होता है। उमेश तिवारी ने जानकारी दी कि आरोपित महिला द्वारा एआई तकनीक का दुरुपयोग कर अश्लील एवं झूठी डिजिटल सामग्री का निर्माण कर उसका प्रसार भी किया जा रहा है, जो कि आईटी एक्ट व साइबर क्राइम कानूनों के उल्लंघन की गंभीर श्रेणी में आता है। इसके साथ ही पीड़िता को धमकियाँ देकर मानसिक रूप से अस्थिर करने की कोशिश भी की जा रही है।