फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के भगलापुर गांव के समीप स्थित खेत में काम करने गए किसान को जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भगलापुर गाँव निवासी स्व. रामराज का 33 वर्षीय पुत्र नंन्दू गांव के समीप स्थित खेतों में काम करने गया था। तभी वहां उसको किसी जहरीले साँप ने काट लिया। सांप काटने की बात उसने घर आकर अपने परिजनों को बताइ तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब उसके परिजनों को हुई तो घर मे कोहरा मच गया सभी का रो-रोकर हाल बेहाल होता रहा।
खेत में काम कर रहे किसान को जहरीले सांप ने काटा, डॉक्टर ने किया मृत घोषित