जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पनेरुवां में पहले ही बारिश में गली बने नाला,लोगों को निकालना हुआ दुश्वार
जहानाबाद /फतेहपुर.... फतेहपुर जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम पानेरूवा में गांव जाने के लिए मेन रास्ता को जलकल विभाग ने पाइप लाइन डालने हेतु जे सी बी मशीन द्वारा खुदाई कर दिया और पाइपलाइन डालने के पश्चात उस रास्ते को कायदे से पुराई ना होने के कारण पहले ही बरसात में में रास्ता से चलने के लिए लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बरसात का पानी में रास्ता में जल भराव होने के कारण आने-जाने में बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है ग्रामीणों के कहने के अनुसार बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों से इस विषय में अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी एवं गांव के जिम्मेदार ग्राम प्रधान गली को ठीक नहीं कराए जिस कारण गांव में घुसने के लिए वह लोगों के रिश्तेदारों को आने-जाने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव के लोग इस संबंध में जलकल विभाग को भी रास्ते को सही कराने के लिए कई बार बोला लेकिन जलकल विभाग अपना पर बचाते हुए चुपचाप वहां से भाग गए तब ग्राम वासी ग्राम प्रधान से भी रास्ते को ठीक करने के लिए कहा लेकिन ग्राम प्रधान भी ग्राम वासियों की बात सुनने को तैयार नहीं है।