अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक घायल
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान दम्पत्ति समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी रमेश का 35 वर्षीय पुत्र नरेन्द्र बुधवार की सुबह मजदूर लेने के लिए जा रहा था। तभी आरवीएस स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के किछौंछा गांव निवासी रामप्रकाश का 16 वर्षीय पुत्र रामू व दयाराम का 20 वर्षीय पुत्र छोटू बाइक से शहर किसी काम से आ रहे थे। तभी सथरियावं के समीप सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे दोनो घायल हो गये। वहीं मलवां थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी भूरा का 35 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बाइक से शहर की ओर आ रहा था। तभी जिला कारागार के समीप ट्रक की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। उधर गाजीपुर थाना क्षेत्र के रूना गांव निवासी अनन्ता का 25 वर्षीय पुत्र राजू बाइक से किसी काम से जा रहा था तभी गांव के समीप ही अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। उधर मलवां थाना क्षेत्र के अजमाबाद भैंसाई गांव निवासी रितेश कुमार 30 अपनी 27 वर्षीय पत्नी निशा देवी एवं साला सुरेश के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी फरीदपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दम्पत्ति घायल हो गये। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के कल्लनपुर गांव निवासी शिवलाल का 25 वर्षीय पुत्र सुग्रीव व रामसजीवन का 45 वर्षीय पुत्र शिवबहादुर बाइक से सामान लेने जा रहे थे। इसी बीच मंझिलगांव के समीप एनएच 2 में सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गयी। जिससे दूसरी बाइक सवार छेदी लाल पुत्र लल्लन निवासी छीमी तीनो बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
सर्प ने पांच लोगो डसा
फतेहपुर। बारिश के दिनों में सांप बाहर आकर घरों में घुसने लगे हैं। पिछले दो दिनों में चार लोगों को काट लिया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
    ज़हरीले सांप काट लेने की घटनाएं आम दिन सामने आ रही है। चिकित्सकों ने बारिश के दिनों में सावधानी बरतने की अपील लोगों से की है। 
       कल्यानपुर थाने के गांव रतन खेड़ा में रहने वाले 15 वर्षीय रिषभ को घर में ज़हरीले सांप ने काट लिया। जिसे उपचार के लिए गोपालगंज अस्पताल ले जाया गया। बिंदकी कोतवाली के बहरौली गांव की अनुराधा (28) को घर में सांप ने काट लिया। इसी तरह चांदपुर के गांव भगलापुर का नंदराम रात में छत में सो रहा था तभी सांप ने हाथ में काट लिया। जाफरगंज के दलेलखेड़ा गांव के 11 वर्षीय को ज़हरीले सांप ने काट लिया। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी दिनेश की 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी बुधवार की सुबह खेत में काम कर ही थी। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
-----------------------------------------------
जमीन में कब्जा करने का विरोध करने पर पिता को पीटा
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के घूरी सलेमपुर में बुधवार की सुबह बंटवारे के बाद भी दूसरी जमीन में कब्जे को लेकर पुत्र ने पिता को लाठी डन्डो से पीटकर बेदम कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया।
जानकारी के के अनुसार घूरी सलेमपुर गांव निवासी स्व0 बुद्दा का पुत्र रामदेव के तीन पुत्र समशेर, सर्वेश, ब्रजेश है बताते है कि दो वर्ष पूर्व उसने तीनो पुत्रो को बंटवारे में जमीन दे दी। एक बीघा जमीन जिसमें आम व महुए के पेड लगे हुये है उसको भी उसका पुत्र समशेर हडपना चाहता है। आज सुबह वह मेड बांध रहा था। इसका विरोध जब पिता ने किया तो उसके ऊपर लाठी डन्डा से वार करने लगा। जिससे पिता का पैर टूट गया। घटना के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया। परिजन उसे लेकर थाने पहुचे जहां पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजते हुये अपनी कार्यवाही शुरू कर दिया। 
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ