लोक निर्माण विभाग के वादाखिलाफी को लेकर व्यापार मंडल आक्रोशित
लोक निर्माण विभाग के वादाखिलाफी को लेकर व्यापार मंडल आक्रोशित

खागा(फतेहपुर) व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि सत्याग्रह में खागा विधायक के सामने लोक निर्माण विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जब तक पैसा नहीं पास होता तब तक गढ्ढे भरवाकर चलने योग्य सड़क बना दी जाएगी,पर एक महीने से ज्यादा का समय हो गया अभी सड़क उसी दशा में है,बड़े बड़े गढ्ढे हैं,बरसात में तालाब बन गई है सड़क आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं,लोक निर्माण विभाग आंखों में पट्टी बांधे है ,अगर जल्द लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने किए वायदे के अनुसार नौबस्ता रोड के गढ्ढे नहीं भरवाएं गए तो पुनः एक बार उसी सड़क के बीचों बीच मंच बनाकर आंदोलन होगा,सड़क को जाम किया जाएगा और तब तक नहीं हटेंगे जब तक रोड बिल्कुल सही ना हो जाए,सभी दलों,सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा, अगर स्थिति गंभीर बनती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान प्रमुख रूप जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी,गगन अग्रवाल,नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अतुल साहू,दिनेश सिंह राजपूत,मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ