*लकड़ी गांव से हरे नीम की लकड़ी बरामद,*
*बजरंगदल के विरोध के बाद हुई कार्यवाही*
हुसैनगंज।बजरंगदल ने हरे पेड़ काट रहे ठेकेदार को एक ट्राली लकड़ी के साथ पकड़ा है।वन विभाग और पुलिस की सूचना के बाद कार्यवाही की गई है।
हरे पेड़ो की कटान रुकने का नाम नही ले रही।वन विभाग और पुलिस इस काम मे ठेकेदारों की मददगार साबित हो रही है।धरती की हरियाली उजाड़ रहे वन माफियाओं के खिलाफ बजरंगदल ने कमर कस ली है।बुधवार की रात थाना क्षेत्र के लकड़ी गाँव मे नीम के हरे पेड़ काटने की जानकारी पर बजरंगदल के भिटौरा प्रखण्ड संयोजक नरेन्द्र हिन्दू को हुई।सुबह कार्यकर्ताओं के साथ नरेन्द्र लकड़ी गाँव के पेट्रोल पम्प के करीब पहुँचे जहाँ नीम के कई पेड़ कटे पड़े थे जिनकी लकड़ी ट्राली में लादी जा रही थी।बजरंगियों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुँची।वन विभाग के दरोगा अवधेश यादव ने बताया कि छेद्दू ठेकेदार के कब्जे से एक ट्राली हरे नीम की लकड़ी बरामद की गई है।ठेकेदार के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।
*धरती की हरियाली नही उजाड़ने देगें बजरंगी....*
पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों को नष्ट होने से बचाना होगा।बजरंगदल के भिटौरा प्रखण्ड संयोजक नरेंद्र हिन्दू ने कहा कि अंधाधुंध हरे पेड़ो की कटान से लगातार धरती की हरियाली समाप्त होती जा रही है।जो सम्पूर्ण जीव मात्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
वृक्षों को बचाने के लिए हम सभी को सहयोग करना होगा।उन्होंने कहा कि बजरंगदल किसी भी कीमत पर अवैध तरीके से हरे पेड़ नही कटने देगें।