जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न 


फतेहपुर।जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि  नियमित घाटों की साफ सफाई कराई जाय। साथ ही कूड़ा का उठान नियमित कराया जाय। उन्होंने कहा कि श्री बांके बिहारी मन्दिर के सरोवर में प्रकाश व्यवस्था सही कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर को दिए। 
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई–वेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की कार्यवाही संवेदनशीलता के साथ नियमित करने के निर्देश संबंधितो को दिये। व्यापारियों/दुकानदारो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करे साथ ही कपड़े/जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अलग अलग(सुखा/गीला)संवेदनशीता के साथ करते हुए इसका निस्तारण नियमानुसार कराये साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि ई–वेस्ट की श्रेणी के कूड़े के बारे में नागरिकों को जागरूक करे साथ ही एकत्रीकरण की व्यवस्था भी की जाय। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही तरीके से कराये साथ ही निजी संस्थानों का निरीक्षण भी करे और कृत कार्यवाही की मासिक रिपोर्ट से अवगत कराए साथ ही जनपद में कूड़े का निस्तारण कितना हुआ है कि रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश संबंधित को दिए। आगामी वर्षाकाल में रोपित किए जाने वाले पौधों के रोपण के लिए जो लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खोदे गए है कि सूचना से अवगत कराए, साथ ही विभाग को किस प्रकार की प्रजाति के पौधों की आवश्यकता है कि डिमांड डीएफओ कार्यालय से पहले से  कर ले और लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु कार्ययोजना से अवगत कराए। प्रभागीय वनाधिकारी से जानकारी की कितने प्रकार के पौधे उपलब्ध है से सभी विभागों को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवश्यकतानुसार किस प्रकार के पौधों की आवश्यकता है को ही रोपित कराए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में मियावाकी पद्वति से पौधों का रोपण किया जाय । जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों में संचालित आरआरसी सेंटर में कूड़े निस्तारण की स्थिति की रिपोर्ट अवगत कराए। पौध रोपण और संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की एवं पर्यावरण एवं गंगा समिति से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
इस  अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार,  डीएफओ रामानुज त्रिपाठी,    डीसी मनरेगा,  डीएसटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा , उपायुक्त उद्योग , नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य, खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र