*कुंभकरण की नींद सो रहा नगर पालिका परिषद*
*मोहल्ले भर में जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोग*
*विकास श्रीवास्तव उप संपादक*
फतेहपुर। रानी कॉलोनी आबूनगर में बिना बरसात के यह आलम है कि नगर पालिका टीम ट्रैक्टर टैंक के द्वारा नालियों का भरा पानी निकाल रहे हैं,निरंतर पांच वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने नाली व रोड का नवनिर्माण ना करवा कर अपना पल्ला झाड़ लिया।आलम यह है कि साल के बारह महीने नालियों में गंदा पानी का भराव बना रहता है। जिसके कारण मोहल्ले भर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ चुका है। इस बजबजाती नालियों के दुर्गंध से लोग हो रहे परेशान,लोग इस गंदगी से हो रही बीमारियों से ग्रसित भी हो चुके हैं,जिसकी शुद नगर पालिका परिषद अधिकारी व अध्यक्ष ने आज तक इस समस्या से मोहल्ले वासियों को निजात ना दिला सके,कई बार नाली को ऊंची कर बनाने के लिए जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री एवं नगर पालिका परिषद में ज्ञापन दिया गया परंतु सबका कागजों में ही काम हो गया समस्या यह है कि जब बिना बारिश के यह हाल है की पालिका को ट्रैक्टर टैंक लगाकर गंदा पानी निकलना पड़ रहा है तो बारिश में लोगों का क्या हाल होगा, सफाई भी तभी होती है जब कोई एक फोन करके बता दे की भैया नाली साफ करवा दो तो उसी के दरवाजे पर कर्मचारियों द्वारा साफ कर निकल लिया जाता है कई कई महीने बीत जाने के बाद भी शहर के आबूनगर रानी कॉलोनी के मां रामश्री उदय भान सिंह इंटर कॉलेज के पास साफ सफाई नहीं की जाती जबकि आवास विकास में रोटीन के हिसाब से डेली झाड़ू एवं नालियों की साफ सफाई की जाती है। इतना ही नहीं नगर के खलील नगर स्थित एक तालाब को भूमाफियाओं द्वारा आधे से ज्यादा तलाक को कब्जा कर प्लाटिंग कटवा दिया जिससे कि मोहल्ले का पानी तालाब में नहीं पहुंच पाता है, इतना ही नहीं तालाब के पास बने कुछ मकान मालिकों ने नगर पालिका से मिलजुलकर रोड इतनी ऊंची बनवा दिया कि मोहल्ले भर का पानी तालाब तक नहीं पहुंच पाता और नालियों का गंदा पानी आधी आधी रोडो तक भरा रहता है, मोहल्लेवासी को अपने घर के बाहर निकालना दुश्वार हो गया।