अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपाइयों ने किया योग, नि.जिलाध्यक्ष ने गिनाये योग के फायदे*
*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपाइयों ने किया योग, नि.जिलाध्यक्ष ने गिनाये योग के फायदे*
अतर्रा/बांदा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर अतर्रा के शुलक थोक स्थित प्राचीन  श्रीराम जानकी मंदिर में मंडल अध्यक्ष भाजपा ज्ञान प्रताप सिंह की  अध्यक्षता में एवं मंडल कार्यक्रम संयोजक दीनदयाल द्विवेदी के अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ नि.जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुख्य अतिथि ने उपस्थिति कार्यकताओं के साथ योग किया एवं योग के विषय में इससे होने वाले लाभ के बारे में चर्चा किया ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन आदियोगी भगवान शिव ने अपने शिष्यो को योग का ज्ञान देना शुरु किया था। इसलिए यह दिन योग का उद्गम भी कहलाता है। यूं तो यह दिन प्राचीन समय से योग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। परंतु जब से देश के अंदर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने देश की कमान संभाली तब से इस दिवस को एक अलग पहचान मिली है। विश्वस्तर पर इस दिन को भारत ने एक अलग पहचान दिलाई है ,जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अहम योगदान है।  पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए जिससे हमारी कार्यक्षमताओ में निखार बना रहता है।योग प्रशिक्षक अशोक अग्निहोत्री ने योग की सभी आसनों पर विधिवत प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता राममूर्ति शुक्ल,शिवमोहन गुप्ता,द्वारिका लखेरा, हेम सिंह,अमर सिंह राठौड़, आत्माराम शुक्ला, ब्रजेश द्विवेदी,राजेश गुप्ता, चुन्नीलाल सोनी, मण्डल महामंत्री रमेश  मंडल मंत्री विष्णुदेव तिवारी, चतुर सिंह, राघवेंद्र त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, आईटी प्रमुख ओम प्रकाश गौतम,  नीरज गुप्ता,शिवा सिंह, शिबू गुप्ता एवं भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता  क्षेत्रवासी नगर वासी उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ