विधायक ने पुष्टाहार निर्माण इकाई का किया निरीक्षण, दिशा निर्देश दिए
विधायक ने पुष्टाहार निर्माण इकाई का किया निरीक्षण, दिशा निर्देश दिए

खंड विकास अधिकारी भी रहे मौजूद 

बिंदकी फतेहपुर ।विधायक ने समूह की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे पुष्टाहार निर्माण इकाई संस्कार प्रेरणा लघु उद्योग का निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया उनकी समस्याएं भी पूछी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी स्थिति पुष्टाहार निर्माण इकाई का भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने निरीक्षण किया। पुष्टाहार निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दीजिए और समस्याएं भी सुनी। इस मामले में विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहां पुष्टाहार निर्माण इकाई संस्कार प्रेरणा लघु उद्योग  द्वारा पुष्टाहार का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने बताया कि समूह की 20 महिलाएं यहां काम करती है जिनके द्वारा पुष्टाहार का निर्माण किया जाता है। इस मौके पर एडीओ आईएसबी विनोद वर्मा ने बताया कि कि यहां पर खजुहा ब्लॉक तथा अमौली ब्लाक क्षेत्र के लिए पुष्टाहार का निर्माण किया जाता हैं। इस मौके पर ब्लॉक मिशन मैनेजर राम शंकर चक्रवर्ती के अलावा किरण देवी अनीता गुड़िया देवी सुनीता देवी शिव प्यारी गायत्री आशा देवी चंदा देवी सत्यवती मधु देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र