ब्लॉक स्तरीय खरीफ गोष्ठी का राज्य मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
फतेहपुर।विकसित कृषि संकल्प अभियान– 2025 (29 मई से 12 जून 2025) के अंतर्गत कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनांतर्गत ब्लॉक स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सनगाँव में राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया।
मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब कल्याण सुशासन की सरकार 11 वर्ष पूर्ण हो गए है । हमारी सरकार में कृषि वैज्ञानिक लैब से लैंड की ओर जा रहे है और किसानों को आधुनिक और तकनीकी खेती के बारे में जागरूक कर रहे है। बस जरूरत है अपनाना। सरकार ने किसानों के उन्नति के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, हम दो वर्गों चिकित्सक, किसान को भगवान का दर्ज देते है , सचमुच हमारी सरकार ने किसानों की उन्नति के साथ ही किसानों का सम्मान किया है जैसे किसान सम्मान निधि एक छोटा सम्मान है उससे बढ़कर किसानों उत्पादन का मूल्य संवर्धन और अच्छा उत्पादन कैसे हो, के लिए निरन्तर सकारात्मक प्रयास किए जा रहें है जो हकीकत में आज धरातल में दिखाई दे रहे है। उन्होंने कृषक भाइयों से अपील किया कि मा0 प्रधानमंत्री जी का जो विजन है कि किसानों की आय दोगुनी करना है, के लिए कृषक भाई परंपरागत खेतींके साथ ही उद्यानिक खेती, मसाला, फूल की भी खेती करे। दुनिया के किसी भी बाजार में अपने उत्पादन को अच्छे मूल्य पर विक्रय कर सकते है, के लिए सरकार ने बहुत अच्छे प्रयास किए है। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि कृषि/उद्यान विभाग से केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाएं, सुविधाएं दी जा रही है का पंपलेट छपवाकर खंड विकास अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान के माध्यम से सभी किसानों को वितरित कर योजनाओं व सुविधाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जागरूक करे, जिससे कि किसानों की सुख समृद्धि आ सके और उनके चेहरे में खुशहाली दिखाई दे। मा0 प्रधानमंत्री, मोदी जी भारतीय संस्कृति और संस्कार के संवर्धन के आधार पर राष्ट्र को विकसित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश आर्थिक स्थिति में दुनिया में चौथे स्थान पर आ गया है। मंत्री जी ने उद्यान विभाग, कृषि विभाग की योजनाओं का विस्तार से बखान किया साथ ही संचालित योजनाओं का सत्यापन भी किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। जब किसान समृद्ध होंगे तभी एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा, के लिए किसान भाईयों को भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी।
हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के साथ सभी क्षेत्रों/वर्गों का बिना किसी भेद भाव के कार्य कर रही है।
इस मौके पर विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कृषि से संबंधित किसानों के उन्नति से संबंधित अपने–अपने विचार व्यक्त किए।मा0 मंत्री जी द्वारा पात्र लाभार्थियों को चेक व ट्रैक्टर की चाबी वितरित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना,परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एलडीएम,सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, मौजूद रहे।