बाँदा रोटी बैंक महिला टीम के द्वारा सैकड़ों मरीजों को फल बिस्किट आदि का किया वितरण
बाँदा रोटी बैंक महिला टीम के द्वारा सैकड़ों मरीजों को फल बिस्किट आदि का किया वितरण

संवाददाता बांदा । बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा साहब, सह संरक्षक चंद्रमौली भारद्वाज और मनु बंसल के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की महिला टीम की उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा की अध्यक्षता में महिला टीम की महिला अध्यक्ष तबस्सुम फ़ात्मा के नेतृत्व में  महिला टीम के सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय की  मुख्य चिकित्साधिकारी सुनीता सिंह के निर्देशन में,डॉ चारू गौतम  की उपस्थिति में, महिला टीम के द्वारा हर माह की तरह इस बार भी महिला जिला चिकित्सालय बाँदा के मरीजों और तीमारदारों को  फल,बिस्किट आदि का वितरण किया गया।इसके साथ ही महिला टीम की उपाध्यक्ष एडवोकेट रीना कन्नौजिया  और सदस्य m नग्गो खातून के द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।उक्त फल,बिस्किट आदि पाकर मरीज़ों और उनके तीमारदारों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र