पार्क की दीवार महिला ने गिराई। पार्षद ने लगाया सरकारी कार्य में बाधा का आरोप
पार्क की दीवार महिला ने गिराई। पार्षद ने लगाया सरकारी कार्य में बाधा का आरोप



नौबस्ता वार्ड 65 स्थित संजय गांधी नगर के सुभाष पार्क पर उस समय माहौल गरमा गया जब क्षेत्रीय महिला के द्वारा हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पार्क की नवनिर्मित दीवार गिराई जाने लगी। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि नगर निगम के द्वारा सुभाष पार्क का सुंदरीकरण कराया जा रहा है जिसमें लोहे के गेट लगवाए जा रहे हैं। ताकि हरियाली विकसित हो सके किंतु क्षेत्र के कुछ लोगों को विकास कार्य ना होने का जुनून ऐसा परवान चढ़ा कि हाथों में सरिया लाठी एवं कुल्हाड़ी से नवनिर्मित दीवार को जबरन गिरा दिया गया। पार्षद योगेन्द्र ने कहा कि महिला के पथराव करने से मौके पर कार्य कर रहे मजदूर कार्य छोड़कर भागने लगें। क्षेत्रीय वरिष्ठजनों के साथ पार्षद ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र