युवक ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती कालोनी में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 38 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार अस्ती कालोनी निवासी रामविशाल का पुत्र राजेश ने रविवार की रात उस वक्त घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह जब परिजनों की नींद खुली और कमरे में राजेश का फांसी पर लटका शव देख कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक काफी दिनों से मानसिक तनाव में था।
-----------------------------------------------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनापुर के समीप रविवार की रात अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नौबस्ता नौगांव निवासी स्व0 रामदेव निषाद का पुत्र रामखेलावन रविवार की रात लगभग आठ बजे रिश्तेदारी से घर वापस आ रहा था। तभी सैदापुर के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भेजा तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
अज्ञात शव का कराया अंतिम संस्कार
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा पुल के समीप तीन दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 28 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई थी जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। 72 घंटे बाद शिनाख्त न होने पर पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------