एसपी के आश्वाशन के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही डीआईजी को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता बांदा । राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड बांदा इकाई के पत्रकारों एवं अन्य पत्रकार साथियों ने मिलकर पत्रकार नीरज निगम के ऊपर फर्जी एफ.आई.आर. और अभद्रता को लेकर उचित कार्यवाही न होने पर चित्रकूटधाम परिक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की। यह ज्ञापन परिषद के जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता के तत्वाधान में पत्रकारों द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस. को सौंपा गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता ने कहा कि यह अत्यंत ही निंदनीय है कि एक पत्रकार पर फर्जी एफ०आई० आर० और अन्य कार्यवाही कर दी जाती है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान है और आज डीआईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस. को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की गई ।