धूमधाम से मनाई गई सूत्रधार साहू जी महाराज की जयंती
बांदा संवाददाता समाजवादी पार्टी कार्यालय बिजली खेड़ा बांदा में गरीबों के मसीहा आरक्षण के सूत्रधार साहू जी महराज जन्म जयंती बड़े धूम धाम से समाजवादी नेता कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने मनाया,और उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण किया, अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा ने की मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरैनी विधान सभा की पूर्व प्रत्यासी श्री मती किरण वर्मा रहीं,ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनके अदम्य साहस के बारे में सभी लोगों को बताया,इसी क्रम में जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा ने उनकी वीरता और कुशलतi रणनीतिकारिता एवं सामाजिकता के बारे में बताया,और इस अवसर पर PDA प्रभारी उमेश यादव, प्रोफेसर सुनील यादव,प्रमोद गुप्ता "राजा", पुरुषोत्तम गुप्ता,सुनील कुशवाहा, नेतराम वर्मा,शैलेंद्र कुमार राव, अर्चना पटेल, शगुफ्ता सिद्दकी, सुनीता तिवारी, सुनीता रैकवार, मोरध्वज खुराना,नंदू यादव, दिवाकर खंगार, शुभम् धुरिया, किरन यादव, सावित्री वर्मा,नेतराम वर्मा, दिलीप पटवा, शैलेन्द्र पटेल, दिवाकर खंगार, प्रमोद यादव,आदि दर्जनों कार्यकर्ता समाजवादी लोग उपस्थित रहे,सभा का संचालन जिला महासचिव एजाज खान ने किया,जानकारी जिला मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता प्रमोद गुप्ता "राजा" ने दिया