मेधावी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय खेल पदक विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
मेधावी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय खेल पदक विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार एवं शिक्षा विभाग सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

संवाददाता बांदा । आज महर्षि बाम देव सभागार, कलेक्टरेट बांदा में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम एक साथ संपन्न हुए। प्रथम कार्यक्रम के अंतर्गत, हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल के प्रथम 10 मेधावी यथा आकांक्षा सिंह,  दीपिका सिंह, पायल शिव हरे,आराध्या गुप्ता, शिवकरण यादव  शैलवी वेश्य, प्रांशु सिंह राठौड़, अनुज, सहित इत्यादि विद्यार्थियों एवं इंटरमीडिएट के प्रथम 11 मेधावी विद्यार्थियों सनी पटेल, योगिता यादव ,दीपक सिंह, परसौनी, आशुतोष, सिमल, रवि कुमार, किरण कुशवाहा, अजीत सिंह, उत्कर्ष मिश्रा श्रेयांश गर्ग को ₹21,000 की धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। द्वितीय कार्यक्रम में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में पदक विजेता प्रदेश के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों यथा हिमांशु यादव गोल्ड मेडल ₹35000 रू, इस विद्यार्थी को लखनऊ में मुख्यमंत्री  के  कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया है इसी सापेक्ष के अंतर्गत आज जनपद बांदा में हर्षित यादव सिल्वर मेडल 25000 रू आदर्श राय सिल्वर मेडल 25000 रू अभिषेक यादव  सिल्वर 25000 माही राजपूत सिल्वर 25000,परितोष राय सिल्वर मेडल,25000 रोशनी को कास्य पदक पुरस्कार स्वरूप ₹15,000 की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, एवं मैडल प्रदान किए गए। कुल पाँच खिलाड़ियों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।  विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों और खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा एवं खेल दोनों ही राष्ट्र निर्माण की बुनियाद हैं। शासन द्वारा ऐसी प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाना एक सराहनीय पहल है, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
टिप्पणियाँ