नगर पंचायत बहुआ और ग्राम पंचायत सुजानपुर ( बहुआ देहात ) के संयुक्त प्रयास से कान्हा गौशाला का नवनिर्माण प्रारम्भ, हुआ भूमिपूजन
नगर पंचायत बहुआ और ग्राम पंचायत सुजानपुर ( बहुआ देहात ) के संयुक्त प्रयास से कान्हा गौशाला का नवनिर्माण प्रारम्भ, हुआ भूमिपूजन

प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल और बहुआ चेयरमैन रेखा वर्मा ने आज किया गौशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन

कान्हा गौशाला के लिए ग्राम पंचायत बहुआ देहात द्वारा भूआवंटन तथा कार्यदायी संस्था बहुआ नगर पंचायत की संयुक्त पहल से गौशाला बनने से क्षेत्र के बीस से अधिक गांव होंगे लाभान्वित

निराश्रित गोवंश संरक्षण सहित किसानों को मिलेगी राहत, स्थानीय जन समुदाय में खुशी का माहौल, व्यक्त किया आभार

फतेहपुर।गौशाला निर्माण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में निराश्रित गोवंश को आश्रय प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश सरकार की कान्हा गौशाला योजना के तहत पंचायतें गौशालाओं का निर्माण करती हैं,जहां बेसहारा गायों को रखा जाता है, उनका भरण-पोषण किया जाता है और उनका इलाज किया जाता है. गौशालाएँ निराश्रित गोवंश के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करती हैं गौशालाओं में गायों को संतुलित आहार, जैसे भूसा, हरा चारा, सेंधा नमक, गुड़ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाता है.पशुपालन विभाग के सहयोग से, गौशालाओं में गायों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और टीकाकरण किया जाता है गौशालाओं में चारा गोदाम, शेड, पशु चिकित्सालय, भूसा शेड, सर्वेंट क्वार्टर, बाउंड्रीवाल, बायो गैस प्लांट और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल होती हैं. गौशालाओं के निर्माण के लिए एक मॉडल प्रारूप निर्धारित किया गया है, जिसमें न्यूनतम 500 पशुओं को रखने की क्षमता और 1.65 करोड़ रुपये का बजट शामिल है  पंचायतें विशेष अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को पकड़ती हैं और उन्हें गौशालाओं में आश्रय देती हैं इसी क्रम में बहुआ क्षेत्र में गौशाला निर्माण में बहुआ नगर पंचायत तथा बहुआ देहात सुजानपुर ग्राम पंचायत की संयुक्त प्रयास पहल से हो रहा है जिसमें गौशाला निर्माण हेतु भूआवंटन  सुजानपुर( बहुआ देहात)ग्राम पंचायत द्वारा तथा कार्यदायी संस्था बहुआ नगर पंचायत है जिसका भूमि पूजन आज 18 जून दिन बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष और सुजानपुर बहुआ देहात ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने किया और यह सौगात क्षेत्र वासियों को दी है जिससे गांव, नगर तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है और किसानों में भी उत्साह है स्थानीय जन समुदाय ग्राम प्रधान तथा चेयरमैन का आभार व्यक्त कर रहे हैं प्रधान हेमलता पटेल ने कहा की गांव क्षेत्र तथा लोगों को सुविधाओ तथा विकास कार्य हेतु वो हर पल तत्पत हैं गौशाला बनने से लोगों में खुशी का माहौल है और इसकी पूरी देखरेख भी सही प्रकार से की जायेगी जिससे गौशाला निर्माण के उद्देश्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल चेयरमैन रेखा वर्मा, प्रतिनिधि कामता सोनी, सभासद अरुण गुप्ता, कमल सहित नगर पंचायत सभासद स्थानीय लोग उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र