नाले में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
नाले में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर

बांदा । जनपद के तिंदवारी कस्बे संतोषी नगर के फतेहपुर मार्ग में शिव मंदिर के पास भूमाफिया द्वारा नाले पर अतिक्रमण करके बंद कर दिया गया था। जिसके कारण नाले से सैकड़ो घरों का पानी नहीं निकल पा रहा था। मंगलवार को बारिश के चलते दो दर्जन घरों में पानी घुस गया था। नगरवासियों ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की थी ,जिसके तहत नगर पंचायत तिंदवारी के प्रभारी ई ओ डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव, तहसीलदार बांडा विकास पांडेय,नायब तहसीलदार तिंदवारी और लेखपाल तिंदवारी की मौजूदगी में नाले का अतिक्रमण जेसीबी से साफ किया गया। जिससे बरसात का पानी आसानी से निकल सके। इस नाले से जिन-जिन घरों का पानी निकलता था उन्हें बड़ी राहत मिली है।
टिप्पणियाँ