योगाचार्य ने विभिन्न मुद्राओं में अभ्यासियों को कराया योगाभ्यास
फतेहपुर।जिले के एच एन बहुगुणा इंटर कॉलेज हुसैनगंज में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों ने योगाभ्यास के लिए तैयार हुए। अगर मनुष्य को अपना शरीर स्वास्थ्य रखना है। तो प्रतिदिन योगाभ्यास जरूर करें। क्योंकि डाक्टरों का कहना है कि योग करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां ठीक होती। और मनुष्य का शरीर हमेशा स्वास्थ्य रहेगा। वही 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 193 सदस्यों ने रिकॉर्ड बनाते हुए। 177 सह- समर्थक देंशो के साथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। और अपने संकल्प में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार किया कि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
जिसमें योगाचार्य ने सुबह 7 बजे योगाभ्यास करते हुए सभी योग अभ्यासियों को विभिन्न प्रकार के योगों में वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन एवं घुटना संचालन, ताडासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांक आसन, वक्रासन, मकरा आसन, शलभ आसन, भजंगासन, शवासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, सहित 31 तरह के योगाभ्यास करवाया गया। इसके अलावा योगाचार्य ने संकल्प दिलाते हुए बताया कि हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है। इसमें ही हमारा आत्म विश्वास समाया हुआ है। मैं स्वयं के प्रति, कुटुबं के प्रति कार्य, समाज और विश्व के प्रति, शांति के लिए हमेशा मन आनन्दित हो जाए। सब सुखी हो, सब निरोग हो। और कोई भी व्यक्ति दुखी न हो।
इस मौके पर विजय शंकर मिश्र, अरविंद ,बबलू मिश्रा, राहुल अग्रहरि, शिवप्रकाश, नरेंद्र हिन्दू,अनिल कौसल, आसीस,प्रधानाचार्य सैलकुमारी आदी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।