बिजली और खाद की समस्या पर भड़के किसानों ने प्रशासन को दी चेतवानी
फतेहपुर। जिले के नहर कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के सैकड़ो किसानों ने मानसिक बैठक करते हुए किसानों की समस्याओं पर चर्चा किया भारतीय किसान यूनियन टिकट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में बिजली और खाद और गरीब ई-रिक्शा चालकों की समस्या को लेकर किसानों ने बड़े धरने की चेतावनी प्रशासन को दी। भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा धान के पलेवा का समय चल रहा है लेकिन विद्युत विभाग की जर्जर व्यवस्था के कारण बिजली न मिल पाने से किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। और धान की रोपाई के लिए डीएपी खाद की जरूरत है लेकिन समितियां से खाद नहीं वितरित की जा रही। तो वहीं उन्होंने बस माफियाओं द्वारा गरीब रिक्शा चालकों के साथ मारपीट करने के मामले को भी उठाया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ई रिक्शा चालकों के साथ बस माफियाओं ने कोई अभद्रता की तो इसका खामियाजा उन्हें और प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।वंही हनुमान दास ने बताया कि जोनिहा से नेवलापुर, सहिली केवल 12 किमी तक कि सवारियां हम रिक्से वाले बैठाकर ले जाते हैं उसमें भी बस माफिया हमारे साथ मारपीट करते हैं। हम सवारियां गांव घर तक छोड़ते हैं जिससे बस वाले हमें मरते पीटते हैं इस पर हम किसानों के साथ धरने पर बैठे हैं प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हैं।