धर्मांतरण की आरोपी मुस्लिम महिला की जनपद न्यायालय से जमानत हुई मंजूर
धर्मांतरण की आरोपी मुस्लिम महिला की जनपद न्यायालय से जमानत हुई मंजूर

खतना कराकर व उसके हाथ में बने हुए ॐ के टैटू को रिमूव कराकर जबरन धर्मांतरण कराए जाने का था आरोप, 

अधिवक्ता के तर्क से हुई जमानत

फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर के रहने वाले कुलदीप कुमार ने दिनांक 26 – 5- 2025 को चार लोगों के खिलाफ उसका खतना कराकर व उसके हाथ में बने हुए ॐ के टैटू को रिमूव कराकर जबरन धर्मांतरण कराए जाने के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्य 205/2025 अंतर्गत धारा 351 ( 2 ) बीएनएस व धारा 3,5 ( 1 ) उतर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी जानकारी के अनुसार उक्त मुकदमे में पुलिस ने अभियुक्ता फरीदा को गिरफ्तार कर दिनांक 28- 5- 2025 को जेल भेज दिया था । जिस पर फरीदा की ओर से सीनियर अधिवक्ता जावेद खान व शोएब खान एडवोकेट ने जमानत प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया और अभियुक्ता फरीदा के बचाव में तर्क प्रस्तुत किया तथा उक्त प्रथम सूचना रिपोर्ट को फर्जी तथ्यों पर आधारित बताते हुए कहा कि ,, अधिनियम के उपबंधों के अनुसार फरीदा के विरुद्ध मतांतरण का कोई भी मामला नहीं बनता है। क्यूंकि वादी मुकदमा को कथित रूप से हिंदू से मुसलमान बनाने के लिए जो बाते अभियोजन द्वारा कही गई हैं उनसे मुस्लिम विधि के अनुसार कोई मुसलमान नहीं बनसकता मुसलमान बनने के लिए इस्लाम के आवश्यक आचरणों में से कोई भी आचरण वादी मुकदमा में न तो किया है, और न ही ऐसा कोई आचरण करने के लिए अभियुक्त गण द्वारा वादी मुकदमा से कहा गया है। अभियुक्ता फरीदा के सीनियर अधिवक्ता जावेद खान व शोएब खान एडवोकेट के तर्को को सुनने बाद माननीय न्यायालय ए एस जे/ एफ टी सी सेकेंड, श्री अजय सिंह सेकेण्ड द्वारा दिनांक 11- 6- 2025 को अभियुक्ता की जमानत मंजूर कर दी गई जिसकी जिले में रही खासी चर्चा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र