चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता बांदा। जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। दिनांक 24 जून 2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है । बताया गया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जरैली कोठी के रहने वाले कामता धुरिया द्वारा दिनांक 23 जून 2025 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि दिनांक 17/18 जून 2025 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 24 जून 2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धनन्तर पुत्र मुन्ना निवासी छोटी बड़ोखर थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा, को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ झील का पुरवा से गिरफ्तार किया गया है ।