जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पिछली बैठक मे दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व की बैठक में दिए निर्देश का अनुपालन न होने पर एआरटीओ प्रशासन को स्पष्टीकरण देते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों व परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि अपने तहसील अंतर्गत पड़ने वाले टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण करते हुए टोल प्लाजा में लगी वेइंग ब्रिज की क्रियाशीलता को देखे और रिपोर्ट से अवगत कराए एवं जनपद में संचालित टोल प्लाजा से प्रतिदिन गुजरने ओवर लोड भारी वाहनों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित एनएचआई के पदाधिकारियों को दिए। जनपद में मोडिफाईड सेलेंसर लगे वाहनों का संचालन न हो, के लिए परिवहन विभाग व पुलिस विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए, किस अधिष्ठान से सेलेंसर लगवाया गया है, पर भी नियमानुसार कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों को  फिटनेस होने पर ही संचालन किया जाय, के लिए संबंधित स्कूल, कॉलेजों में वाहनों का फिटनेस की जांच निरीक्षण के माध्यम से एआरटीओ को दिए। यदि स्कूली वाहन बिना फिटनेस के  संचालन पाया जाय तो संबंधित संस्थान पर कड़ी कार्यवाही की जाय, साथ ही स्कूली वाहनों के चालक/परिचालक का भी पुलिस सत्यापन भी करा लिया जाय। उन्होंने एनएचआई के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अचानक लेन परिवर्तन से दुर्घटना हो सकती है , का साइनेज बोर्ड प्रत्येक टोल प्लाजा में अवश्य लगवाए।  उन्होंने कहा कि गंभीर दुर्घटना वाले वाहन चालकों व जिस दुर्घटना में वाहन चालक की लापरवाही से किसी की मौत हो गई हो पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाय। वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार–बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार–प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें।  वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाय।   
इस अवसर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) अविनाश त्रिपाठी,   उपजिलाधिकारी-खागा,   अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक, टीएसआई यातायात, एनएचआई, समिति के सदस्य अशोक तपस्वी,  प्रदीप गर्ग  सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ