पंचायत सचिव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
पंचायत सचिव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


फतेहपुर।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं अन्य योजनाओं के प्रति सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिवो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया
जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के साथ ही अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनपद की ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत सचिव और सहायक विकास अधिकारी पंचायत का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिलाधिकारी   रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में सम्पन्न हुआ।  प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ विभाग, मनरेगा, दिव्यागजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग सहित सभी विभागाध्यक्ष ने अपने विभाग की जानकारी प्रदान की गई, प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने  उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि सभी शासकीय योजनाएं जनहित के लिए बनाई गई है किन्तु योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से न हो पाने के कारण योजनाओं का लाभ सही लोगो को प्राप्त नहीं हो पाता है इसलिए योजनाओं का क्रियान्वयन बहुत ही महत्वपूर्ण है। साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन निष्पक्षता से निर्धारित नियमों का पालन करते हुए किए जाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में सभी योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन का सम्पूर्ण दायित्व ग्राम पंचायत सचिव का ही है इसलिए सभी ग्राम पंचायत सचिव को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी होना नितांत आवश्यक है इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है,  इस प्रशिक्षण में सभी सचिव सम्बंधित विभागाध्यक्ष से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रोल ने भी सभी सचिव को कर्तव्य निर्वहन के प्रति संवेदित किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह ने सभी ग्राम पंचायत सचिव को अपनी ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन कर सभी पात्र परिवार को लाभान्वित किए जाने के लिए कहा गया जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र परिवार को लाभान्वित किया जा सके।
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय वयो श्री योजना में वरिष्ठ नागरिक एवं एडिप योजना में दिव्यांग व्यक्तियों को लाभान्वित करने वाली विकास खण्ड भिटौरा की छेउका हुसेनगंज और मकनपुर, विकास खण्ड असोथर की जरौली और धाटमपुर, विकास खण्ड ऐरायां की बुदवन ग्राम पंचायत के सचिव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरि, उपयुक्त मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता, उपयुक्त स्वतः रोजगार मुकेश कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ