अशोक लाट के नीचे अनशन में बैठे दो भाई प्रशासन से लगा रहे न्याय की गुहार
अशोक लाट के नीचे अनशन में बैठे दो भाई प्रशासन से लगा रहे न्याय की गुहार

संवाददाता बांदा । जनपद के थाना कमासिन अंतर्गत घोषण ग्राम पंचायत के रहने वाले दो सगे भाई बांदा के अशोक लाट के नीचे अनशन पर पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि गांव के रहने वाले कुछ दबंग व्यक्तियों के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है। जिससे वह परेशान होकर अनशन पर बैठ गए हैं और शासन प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि गिरजा शरण, ग्राम पंचायत घोषण, थाना कमासिन के निवासी हैं। वह अपने पैतृक भूखंड पर वर्षों बाद घर बनवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गांव के ही कुछ दबंगों सदाशिव यादव और उनका पूरा परिवार द्वारा लगातार उनके निर्माण कार्य में अवैध रूप से बाधा डाली जा रही है। बताया गया की 5 जून को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि निर्माण सामग्री से भरे ट्रैक्टर को रोक दिया गया, मजदूरों को डराया गया, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई, यहां तक कि फावड़े-सब्बल लेकर हमला करने की कोशिश हुई। उनकी सामग्री (एंगल, बाल्टी, तसला आदि) भी जबरन छीन ली गई। उन्होंने 7 जून को थाने से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक तक को शिकायती पत्र सौंपा, मगर अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो गिरजा शरण और उनके भाई राम सनेही ने 25 जून से बांदा के अशोक लाट पर आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया।
टिप्पणियाँ