इटावा में यादव समाज के कथावाचक के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में यादव महासभा ने सौंपा ज्ञापन
इटावा में यादव समाज के कथावाचक के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में यादव महासभा ने सौंपा ज्ञापन 

संवाददाता बांदा। जनपद इटावा के दादरपुर गांव में यादव जाति के व्यास के साथ हुई निन्दनीय घटना की निन्दा करते हुए अखिल भारतीय यादव महासभा ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि यादव जाति के साथ हुए भेदभाव से समाज को आघात पहुंचा है। सरकार को चाहिए कि वो आरोपितों से मॉफी मँगवाते हुए समाजिक एकता को बनाए रखे। साथ ही मॉंग की है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाई जाए। इस मौके बार संघ के अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव मण्डेला जी ने कहा कि आरोपितों के घरों को बुलडोज़र से ढहाया जाना चाहिये साथ ही एससीएसटी एक्ट की गंभीर धारा लगाकर कार्यवाही की जानी चाहिए। आपको बता दें कि बीते दिनों इटावा जनपद के दादरपुर गांव में यादव समाज के कथावाचक के साथ वहां के ब्राह्मण समाज के लोगों ने मारपीट कर उनकी चोंटी काट दी थी। जिसके बाद से समूचे देश में यादव समाज के अन्दर भारी रोष व्याप्त है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र