किशोरी ने किया जान देने का प्रयास
किशोरी ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। कल्यानुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडौरी में शनिवार की सुबह मां डाट से क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार बडौरी गांव निवासी छेदा लाल की पुत्री अंजू को आज सुबह उसकी मां ने किसी बात लेकर डाट डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है। 
----------------------------------------------
किशोर को सर्प ने डसा
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम बलईपुर में शनिवार की सुबह मचान से सामान निकालते समय 12 वर्षीय किशोर को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 
जानकारी के अनुसार बलईपुर गांव निवासी रामबाबू का पुत्र राजीव सुबह मचान में रखा सामान निकाल रहा था। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने किशोर की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानुपर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। 
-----------------------------------------------
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में तीन घायल 
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के दरौटा लालपुर गांव निवासी इन्द्रबहादुर का 20 वर्षीय पुत्र दीपक सिंह शनिवार की दोपहर बाइक से किसी काम से जा रहा था। तभी मण्डाव गांव के समीप नहर के पास अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम लाठी निवासी रमऊ का 30 वर्षीय पुत्र सुनील ई-रिक्शा चालक है दोपहर सवारी छोडकर घर की ओर जा था। इसी बीच सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बलवन्त की सरांय गांव निवासी सलीम का 40 वर्षीय पुत्र कलीम बाइक से खागा की ओर जा रहा था। तभी ऐरायां मोड के पास ई-रिक्शा बाइक में भिडन्त हो गयी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सराकरी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दीपक सिंह की हालत गंभीर बनी हुयी है।
-----------------------------------------------
योग कर शरीर को निरोगी रखने का दिया संदेश
क्रासर- श्रीकृष्ण आदर्श विद्यामंदिर में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
फोटो- होम्योपैथि के जनक डा0 काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यापर्ण करते प्र्रबन्धक व अन्य
फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश के जनपद कार्यालय खंभापुर में योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले इलेक्ट्रो होम्योपैथी के महान जनक डॉक्टर काउंट सीज़र मैटी के चित्र पर पूर्व सूबेदार मेजर उत्तर प्रदेश पुलिस हाजी अनीस अल्ला तथा श्री कृष्णा आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग एवं पुनर्वासन विद्यालय के प्रबंधक सीताराम यादव ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक विश्वेंद्र सिंह ने सभी लोगों को योगाभ्यास कराया, योग के लाभ के बारे में भी बताया कि योग का हमारे जीवन में कितना अधिक महत्व है।
     इसके साथ ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी का अधिकारिकता दिवस भी मनाया गया। प्रभारी अधिकारी ई.एच. डॉक्टर वकील अहमद ने बताया कि आज ही के दिन 21 जून को केंद्र सरकार के द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी को चिकित्सा, शिक्षा, अनुसंधान, एवं कार्य करने का आदेश प्राप्त हुआ था। जिसे हम सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथ अधिकारिकता दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम में श्रीकृष्णा आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग एवं पुनर्वासन विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार यादव, चैतन्य कुमार, तुषार कुमार, सुमन, कृष्णा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी अधिकारी ने इस अवसर पर आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों काआभार व्यक्त किया।
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ