*छःमहीने बाद भी पंकज का नहीं लगा सुराग असोथर पुलिस हवा में चला रही तीर*
असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गाँव से कक्षा 5 का छात्र 6 माह पहले रहस्य मय ढंग से गायब हो गया था जिसको अभी तक पुलिस नहीं खोज पायी है परिजन अभी भी पंकज की सकुशल बरामदगी की आस लगाए बैठे हैं ।
असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव निवासी रामकुमार निषाद का पुत्र पंकज उम्र करीब 10 वर्ष जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र है 9/12/024 को स्कूल से आने के बाद समय करीब तीन बजे दिन में अपने घर से बिना किसी को बताएं कही चला गया था उसके बाद से अभी तक घर वापस नहीं आया है परिजनों के द्वारा काफ़ी खोज वीन की गई थी जब पंकज का सुराग नहीं लगा तो थाना असोथर में मुअसंख्या 209/024 धारा 363 पिता रामकुमार की तरफ से दर्ज कराया गया था लेकिन अभी तक पंकज का कोई सुराग नहीं लगा है पंकज के माता-पिता पुत्र की सकुशल वापसी की तलाश में लगे हैं और पुलिस प्रशासन भी पंकज की बरामदगी के लिए खाक छान रही है रामकुमार ने बताया कि पंकज जब घर से निकला था तो सरकारी स्कूल की ड्रेस में था लाल सफेद चेक दार शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहने था असोथर थाना अध्यक्ष अभिलाष तिवारी और सरकंडी चौकी इंचार्ज विनोद निगम का कहना है कि पंकज की बरामदगी के हर संभव प्रयास जारी हैं लेकिन अभी तक पंकज का कोई सुराग नहीं लगा है