विकसित भारत के लिए नशा मुक्त भारत अभियान को तन, मन व धन समर्पित करें...ज्योति बाबा
हर भारतीय बच्चों को नशे के रोग से बचाना बने हमारा राष्ट्रीय धर्म.....ज्योति बाबा
कानपुर। राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस का उद्देश्य नशीली दवाओं की लत और दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना है यह दिन लोगों को नशीली दवाओं की लत से होने वाले विकारों के बारे में शिक्षित करने में उपयोगी है किशोरो में नशीली दवाओं की लत के कई मामले देखे गए हैं क्योंकि लत उम्र के आधार पर अलग-अलग नहीं होती है इसीलिए युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और लत की रोकथाम के बारे में शिक्षित करना महत्वपूर्ण हो जाता है,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में हिंदू जागरण मंच के सहयोग से नशा मुक्ति युवा भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी शीर्षक राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस क्यों मनाते हैं ? पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं, श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर हम ऐसे संगठनों के साथ भागीदारी करें और अपना समय लगाए जो नशीली दवाओं की लत से प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास केंद्रो जैसे सहायता समूह को बढ़ावा देते हैं,नशीली दवाओं की लत इसके प्रभावों और उपचार विकल्पों के बारे में पढ़े और दोस्तों और परिवार के साथ भी जानकारी पर चर्चा करें और उसे साझा करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष रंजन मिश्रा सनातनी ने कहा कि राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस नशीली दवाओं के दुरुपयोग और लत के व्यक्तियों और समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में एक सामान्य अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है इस जटिल समस्या को संबोधित करने के लिए शिक्षा,उपचार तक पहुंच प्रदान करने और सहायता समूह का आयोजन करके सही दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
सीनियर काउंसलर ड्रग फ्री इंडिया डॉक्टर आर सी शर्मा ने कहा कि एक साथ आकर हम इससे प्रभावित लोगों की सहायता कर सकते हैं एक स्वस्थ और अधिक सूचित समाज बनाने के लिए समझ और करुणा की संस्कृति को प्रोत्साहित करें।
उत्तर जिला अध्यक्ष अमित सिंह रोबिन ने कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करूंगा।
एनिमल लवर मयंक त्रिपाठी ने कहा कि इससे निपटने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया।
वूमेन सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ने कहा की महिलाओं में आघात और दोहरे निदान के बीच संबंध जटिल हैं दर्दनाक घटनाओं से मानसिक स्वास्थ्य की विकृति स्थिति विकसित हो सकती है जिससे मादक द्रव्यों के सेवन का जोखिम बढ़ जाता है।
अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को नशा मुक्त भारत के लिए तन,मन व धन से जुड़ने का संकल्प भी कराया।