कनवारा बाईपास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंशो की मौत
कनवारा बाईपास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंशो की मौत

बांदा । गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष को महेश प्रजापति ने बताया कि वर्तमान समय में सभी गौशालाएं बंद पड़ी हुई हैं जिसके वजह से गोवंशों की मौत एक्सीडेंट से लगातार हो रही है और लगातार होगी क्योंकि वर्तमान समय में बरसात का समय स्टार्ट हो चुका है और गोवंश सड़कों पर बैठेगा जिससे गोवंशों की मौत होगी और इसे कभी-कभी आम जनमानस घायल होता है या उसकी मृत्यु हो जाती है। महेश प्रजापति ने बताया कि अगर ऐसी दोबारा कोई घटना होती है जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए मांग की जाएगी और  गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ से जिले संबंधित शिकायत को अवगत कराया जाएगा और उनसे बताया जाएगा कि बांदा जनपद में गोवंशों को लेकर क्या व्यवस्थाएं दी जा रही हैं । लगातार ओवरलोड ट्रक निकल रहे हैं जो की बालू से भरकर या गिट्टी से भरकर निकले जा रहे हैं
टिप्पणियाँ