घर से लापता हुए युवक का यमुना नदी के किनारे मिला शव
घर से लापता हुए युवक का यमुना नदी के किनारे मिला शव

संवाददाता बांदा 

बांदा : जनपद के थाना कमासिन पर ग्राम बीरा के एक युवक कमल यादव पुत्र जगरुप यादव उम्र करीब 35 वर्ष के गुम होने की सूचना दी गई थी । जिस पर तत्काल थाना कमासिन पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए टीमों का गठन किया गया । इसी क्रम में दिनांक 18/19 जून 2025 की रात्रि को यमुना नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लिया गया है । फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जाकर गहनता से अवलोकन कर साक्ष्य संकलन किया गया । शव पर कुछ चोटों के निशान प्रथम दृष्टया व्यक्ति की रंजिशन हत्या किया जाना प्रतीत होता है । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । शव को पोस्टमॉर्ट हेतु भेजा गया है ।
टिप्पणियाँ