निरीक्षण के दौरान उर्वरक एवं बीज दुकानों के चार लाइसेंस निलंबित
फतेहपुर।बहुआ क्षेत्र की उर्वरक एवं बीज दूकानों का निरीक्षण उप निदेशक कृषि सत्येंद्र सिंह,जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया। रेट व स्टॉक बोर्ड न होने व किसानों को कैश मेमो न देने के कारण प्रताप फर्टीलाइजर कस्बा बहुआ और कृषि सेवा केंद्र कस्बा बहुआ के उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र( लाइसेंस) निलंबित किया गया व लोधी एग्रिजंक्शन कस्बा बहुआ को बीजों के बिल व कैश मेमो न दिखाने के कारण बीज अनुज्ञप्ति (बीज लाइसेंस)निलंबित किया गया।जनपद के सभी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी विक्रताओं को पुनः निर्देशित किया गया कि उर्वरकों का विक्रय निर्धारित दरों पर ही करें, अन्य उत्पादों की टैगिंग न करें, प्रतिष्ठान पर रेट व स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से अद्यतन करें व किसान भाइयों को बिल/कैशमेमो अनिवार्य रूप से निर्गत करें। किसी प्रकार की अनियमितता या शिकायत की पुष्टि होने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।