सुजानपुर ग्राम प्रधान की पहल पर जर्जर एचटी लाइन वायर बदलने का कार्य शुरू
सुजानपुर ग्राम प्रधान की पहल पर जर्जर एचटी लाइन वायर बदलने का कार्य शुरू

फतेहपुर।कहते हैं जहां मुखिया सक्रिय और कर्मठ हो वहां हर एक समस्या का समाधान भी निकल आता है ऐसा ही उदाहरण जिले की ब्लाक बहुआ अंर्तगत ग्राम पंचायत सुजानपुर (बहुआ देहात) की मुखिया महिला प्रधान तथा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल, जो निरंतर अपने गांव तथा ग्राम वासियों का उत्तरोत्तर विकास तथा सुरक्षा प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास कर रहीं हैं इसी क्रम में गांव के अन्दर रास्तों के ऊपर से गुजरे सालों पुराने जर्जर बिजली के तार टूटकर गिरने से ग्राम वासियों मे भय का माहौल बना रहता था पूर्व मे एक व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु भी हो गई थी जिस पर ग्राम प्रधान गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल निरंतर संघर्ष और प्रयास कर रहीं थीं की इन तारों को हटा कर नए तार लगाए जाएं अध्यक्ष हेमलता पटेल जिलाधिकारी, एक्सियन, एस ई सभी अधिकारियों के समक्ष ये गम्भीर समस्या उठाई तहसील व कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया गया अंततः संघर्ष को सफलता प्राप्त हुई जर्जर तारों को बदल कर नए तार लगाने का कार्य बिजली विभाग ने शनिवार से शुरू कर दिया है जिससे ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है और वो अपनी सक्रिय ग्राम प्रधान हेमलता पटेल का आभार व्यक्त कर रहे हैं जिस पर प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल कहती हैं कि उनका मात्र एक लक्ष्य ही है की वो कितना अधिक से अधिक लोगो की सेवा गांग में खुशियां ला सके और वो इसके लिए हर पल तत्पत हैं।
टिप्पणियाँ