निर्दोषों को तुरंत रिहा करें प्रशासन–धीर सिंह यादव
न्यूज।अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट के साथ प्रदेश संयोजक चौधरी राजेश यादव इटावा पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव जी जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर शिवराज सिंह जी यादव प्रदेश संयोजक चौधरी राजेश यादव जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि बीते दिनों कथा वाचकों के साथ अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसमें बताया गया की कथा वाचक यादव होने के कारण कथा कहने पर उनकी चोटी व मुंडन करके स्त्री के चरणों में नाक रगड़वा कर लोगों से माफी मंगवाया गया एवं महिला द्वारा कथावाचकों पर मूत्र छिड़कवा कर पवित्र किया गया। क्या एक विशेष जाति वर्ग के ही कथावाचक हो सकते है यह हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है जैसे ही इसकी जानकारी अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा को हुई अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने एक बैठक आहूत महासम्मेलन करने की अनुमति मानी गई जिसको प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया और हमारे प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को हाउस अरेस्ट कर आवास के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया हमारा मकसद सिर्फ घटना की जानकारी लेना व पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए महासम्मेलन करना था लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमत न देना बहुत ही निंदनीय है पुलिस प्रशासन द्वारा 19 नौजवानों एवं 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देना यह कहां का न्याय है इसकी स्पष्ट जांच
कर जो भी इसमें दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए जो निर्दोष हैं तत्काल रिहा किया जाए,माननीय प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव जी के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव इटावा सांसद विधायक से मिलकर बात की है यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता तो न्यायालय का भी शरण लिया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव जी ने यह भी कहा कि प्रशासन से हम उम्मीद करते हैं की शांत व्यवस्था बनाए रखेंगे अब किसी भी प्रकार की कोई भी घटना न हो आने वाले समय में धारा 144 हटने के बाद एक बैठक करेगी यादव महासभा, फतेहपुर कानपुर कौशाम्बी बुंदेलखंड जैसे जिलों व अन्य जिलों से भी समाज के लोग मौजूद रहे।