यूपी में पांच हजार स्कूलों सरकारी के विलय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
यूपी में पांच हजार स्कूलों सरकारी के विलय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

संवाददाता बांदा ।  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में प्रदेश के अन्दर शिक्षा जगत में वर्तमान सरकार स्कूलों को बन्द किए जाने के सम्बन्ध में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, असहाय बच्चों के शिक्षा के अधिकार छीनने में लगी है, कांग्रेसी सरकारें प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्राइमरी स्कूल खोले गए थे जिसको मौजूदा सरकार बन्द करने का षड्यंत्र कर रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चन्द्र कोरी ने कहा कि "कांग्रेस ने सदैव बच्चों के उज्जवल भविष्य की चिंता की। मौजूदा सरकार प्राइमरी स्कूलों को बन्द करके शराब की दुकानें खोल रही है, इससे युवा पीढ़ी नशे में डूबकर अपना जीवन बर्बाद करने में लगी है।" कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि "एक गांव से दूसरे गांव की दूरी कम से कम तीन से पांच किलोमीटर है, जिन स्कूलों की छात्रों की संख्या कम है उन विद्यालयों को बन्द करने का जो षड्यंत्र किया जा रहा है, अगर मौजूदा सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करेगी तो कांग्रेस पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी।" इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अफसाना शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा, मोहम्मद इदरीश, आदि कांग्रेसजन ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल रहे।
टिप्पणियाँ