सावन में मीट मांस बिरयानी की दुकान बन्द रखने को विहिप ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
सावन में मीट मांस बिरयानी की दुकान बन्द रखने को विहिप ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

संवाददाता बांदा । विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा के तत्वावधान में 11 जुलाई से प्रारंभ रहे पवित्र श्रावण मास में मीट मांस बिरयानी की दुकान बन्द रखने हेतु जिलाधिकारी को एक संबंधित ज्ञापन सौंपा। विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया कि  हिन्दुओं का पवित्र श्रावण मास दिनांक 11 जुलाई 2025  से प्रारम्भ हो रहा है l इस पवित्र महीने में एक माह तक प्रत्येक हिन्दू परिवार से महिलाये व पुरुष मंदिरों व शिवालयों में जाकर विशेष पूजन व जलाशभषेक करते है l इस महीने में कावण यात्रा भी निकलती है l मंदिरो व कावण यात्रा के मार्गो में मुर्गा, मछली, मॉस बिरयानी आदि की दुकाने खुली हुई है जिनसे निकलने वाली अवचित्र सामग्री जैसे मॉस के टुकड़े, हड्डियााँ पंख,चमड़ा आदि जानबूझकर दुकानदारों तथा अराजक तत्वों
द्वारा मार्गो में फेक दी जाती है जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती है परिणाम स्वरूप शांति भंग होने व कानून व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने की सम्भावना बढ़ जाती है lमांग है कि बाँदा जनपद में जो भी मुर्गा मछली , मॉस बिरयानी की दुकाने लग रही है उन्हें शहर बाहर एक स्थान में शिफ्ट करवाने की कृपा करें एवं
पवित्र श्रावण मास में सम्पूर्ण जनपद में मुर्गा, मांस,मछली की दुकाने मुख्य मागों में है उन्हें चिन्हित कराकर प्रतिबंधित करने का कष्ट करें l अन्यथा की स्थिति में संगठन स्वत: कार्यवाही के लिए बाध्य होगा। इस दौरान प्रमुख रूप से विभागध्यक्ष अशोक ओमर जी,विभाग सह संयोजक महेन्द्र धुरिया शम्भू,जिला सहमंत्री रामप्रताप सोनी,जिला समरसता प्रमुख चंद्रप्रकाश कबीर,जिला सहगोरक्षा प्रमुख विकास गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी,नगर मंत्री मनीष मंगल,संस्कार प्रमुख सुलभ सहगल,सूरज सोनी,अंकेश कोस्टा,राहुल सागर,नमन शिवहरे,राहुल शिवहरे, दीपक साहू,विवेक सोनी प्रमुख रूप से रहे।
टिप्पणियाँ