मंडल संगोष्ठी व वृक्षारोपण तैयारी बैठक सम्पन्न
फतेहपुर।जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज आगामी कार्यक्रमों की तैयारी बैठक की गई, जिसमें प्रमुख रूप से कल रविवार को होने वाली मंडल संगोष्ठियों की तैयारियों को लेकर अन्तिम रूप दिया गया, वहीं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को गतिशील करने को लेकर जरूरी ज़िम्मेदारी सौंपी गई, मंडल संगोष्ठी को जिले के संयोजक व जिला महामंत्री उदय लोधी ने कहा कि कल रविवार को सभी मंडल स्तर पर संगोष्ठी की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, सभी जगहों पर मुख्य वक्ताओं को पार्टी द्वारा लगाया गया है, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा संगठन के पुरोधा महापुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 23जून को बलिदान दिवस से लेकर पार्टी द्वारा सभी मंडल में स्मृति दिवस पखवाड़े के रूप में मनाया गया है जो 6जुलाई रविवार को जन्मदिन पर पूर्ण होगा, आयोजित मंडल संगोष्ठी में उनके जीवनकाल के घटित राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों को वक्ताओं द्वारा उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के मध्य रखते हुए, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के आदर्श पर बढ़ते रहने का संकल्प दोहराया जायेगा, तैयारी बैठक में उपस्थित वृक्षारोपण कार्यक्रम की जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम ने बताया कि लगातार पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कार्य अनवरत करते आ रहे हैं,आज की बैठक में जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया, आदित्य अग्निहोत्री, रवी श्रीवास्तव, उपेन्द्र विक्रम सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।